शामली। आबकारी विभाग की टीम ने कैराना और झिंझाना थाना क्षेत्र कई गांवों में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी, जिससे वहां शराब तस्करों में अफरातफरी मच गई। टीम ने पावटी कलां गांव के जंगल से 800 लीटर लहन को बरामद कर नष्ट कराया, जबकि 30 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया। टीम ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया कराया। वहीं ढाबों पर दबिश देकर छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं लगा।
मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह को कैराना व झिंझाना क्षेत्र के जंगल में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली। इस पर आबकारी निरीक्षक ऊन धर्मेंद्र सिंह, शामली आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार, कैराना आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र गौतम ने पुलिस के साथ दबिश दी। पावटी कलां गांव के जंगल स्थित एक घेर में 30 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया और 800 लीटर लहन को नष्ट किया और संबंधित थाने में एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद कैराना बॉर्डर पर पहुंचे और वहां हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। टीम ने शामली, कांधला, ऊन, झिंझाना, कैराना आदि स्थानों के ढाबों पर भी चेकिंग की। उन्होंने ढाबा संचालकों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अवैध रूप से शराब अथवा नशा बेचा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।