शामली। अपर दोआब चीनी मिल के अफसरों की ओर दस करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान दिए जाने के बाद कुड़ाना के जयपाल सिंह मलिक की भूख हड़ताल बुधवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह ने जूस पिलाकर समाप्त कराई। इस मौके पर एडीएम ने इसी माह में मिल की ओर से भुगतान के 50 करोड़ रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया।

16 दिन पूर्व शामली गन्ना सहकारी समिति परिसर में किसानों की ओर से बेमियादी धरना शुरू हो गया था। कुड़ाना निवासी किसान जयपाल सिंह मलिक ने किसानों के बेमियादी धरने पर भूख हड़ताल की घोषणा की थी। 26 अगस्त को जयपाल को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। बुधवार को जिला अस्पताल में एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, डीसीओ विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल के यूनिट हैड सुशील चौधरी, गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, उप गन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा, नरेश कुमार पहुंचे। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने दस करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना सहकारी समिति को दिए जाने और 30 सितंबर तक 50 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समिति के खाते में मिल द्वारा दिए जाने का आश्वासन दिया। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि चीनी मिलों के गन्ना खरीद केंद्र की संस्तुति करके गन्ना आयुक्त को भेज दी गई है। उनके द्वारा गन्ना भुगतान कराने का जिले की चीनी मिलों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।