शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 9वीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम लड़की को अपहरण कर ले जाने वाले दो आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लव जिहाद के मामले में फंसा कर आरोपियों घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।
मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का है। जहां पर 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा को सोशल साइट्स के माध्यम से शामली के ही रहने वाले दो मुस्लिम समाज के युवकों में से एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वहीं देर शाम नाबालिक लड़की को डरा धमका कर घर के बाहर बुलाया और फिर उसका अपहरण करने का प्रयास किया। पीड़िता के द्वारा शोर शराबा करने स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया है और एक आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त की गई गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो पीड़ित लड़की और आरोपी शमीम के बीच इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई थी। जिसके चलते यह दोनों बातचीत करते थे। वही इस मामले में बजरंग दल व भाजपा नेताओं का कहना है कि लव जिहाद के चलते हिंदू समाज की मासूम बच्चियों को बहला फुसला कर फंसाया जाता है और फिर डरा धमका कर उनको अपने साथ ले जाकर लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है।
उक्त मामले में भी बच्ची को पहले एक आरोपी ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसको घर के बाहर बुलाकर अपहरण करने का प्रयास किया। इसमें पीड़िता ने शोर मचा दिया और स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एक आरोपी शमीम को गिरफ्तार किया गया है।