थानाभवन (शामली)। क्षेत्र के गांव हिंड में दो बच्चों की हत्या का पुलिस दस दिन बाद भी खुलासा नहीं कर सकी है। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। हत्याकांड का खुलासा न होने से परिजनों में रोष है।
गांव हिंड में 28 अगस्त की शाम करीब छह बजे से यूकेजी का छात्र खालिक (6) पुत्र आजीब और कक्षा एक का छात्र विभु पुत्र रोहताश लापता ही गए थे। 30 अगस्त की सुबह गांव के निकट ईंट भट्ठे की मिट्टी खदान वाले खेत में इकट्ठा हुए बरसात के पानी में दोनों के शव मिले थे। ग्रामीणों व परिजनों के भारी आक्रोश व विरोध के बीच पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। एसपी अभिषेक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी और पुलिस की दो टीमें बनाकर जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया था, लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। केवल परिजनों को आश्वासन ही मिल रहा है।
परिजन मोहम्मद अली ने बताया चार सितंबर को परिजनों के साथ शामली व थानाभवन के विधायकों के साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार से मिले थे और हत्याकांड के खुलासे की मांग की थी, लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक बच्चों की पिता रोहताश व आजीब का कहना है वे गरीब हैं और मजदूरी कर परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। लगभग सभी दलों के नेता आए और सांत्वना देकर चले गए। उधर, इस घटना के दस दिन बाद भी हिंड और आसपास के गांवों के ग्रामीण दहशत में है। एसपी अभिषेक का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है। जल्द ही इस केस का खुलासा किया जाएगा।