शामली| शामली करीब 8 साल पहले फिल्म कृष 3 के निर्माता राकेश रोशन के खिलाफ न्यायायल में धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट के तहत वाद दायर कराने वाले शामली निवासी कहानी लेखक के खिलाफ मुंबई में धन उगाही का केस दर्ज हुआ है।
मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर उसे अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। लेखक ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर फिल्म निर्माता पक्ष से मुंबई जाने पर जान माल की हानि पहुंचाए जाने की आशंका जताई है।
शहर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी मनीष शास्त्री ने रविवार को सीबी गुप्ता कालोनी में एक प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता में बताया कि उसने 120 पेज की विक्टर वन टू कोंकर्स द वार शीर्षक से फिल्म की कहानी लिखी थी। इस कहानी को उसने 2006 में फिल्म राणा एसोसिएशन मुंबई में रजिस्टर्ड कराया था। 2007 में वे मुंबई में एंटरटेनमेंट कंपनी के सीईओ बंटी बहल से मिले थे और अपनी कहानी के बारे में जानकारी दी थी।
2013 में फिल्म कृष 3 रिलीज हुई। उसने जब इस फिल्म को देखा तो उसे पता चला कि उसकी लिखी कहानी के बहुत सारे अंश इस फिल्म में लिए गए हैं। उसने 2015 में सीजेएम न्यायालय कैराना में कृष 3 के फिल्म निर्माता राकेश रोशन, सुनैन रोशन व बंटी बहल के विरुद्ध धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में वाद दायर किया था।
न्यायालय से उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इसके बाद विपक्षियों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से स्टे ले लिया था। वर्तमान में यह वाद इलाहाबाद न्यायालय में विचाराधीन है।
म नीष का कहना है कि इस मामले में विपक्षी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से फैसला करने का प्रस्ताव भेजा था और अपने कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा, लेकिन उसने उनका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था। अब उसे मुंबई के अंबोली पुलिस ठाणे और सब डिविजनल ऑफिस लोनावाला डिविजन लोनावाला पूणे रूरल की तरफ ने नोटिस मिला है।
नोटिस से जानकारी मिली कि विपक्षी ने उनके विरुद्ध वहां के थाने में धन उगाही की शिकायत दर्ज कराई गई है, जो दुर्भावना व मानसिक पीड़ा पहुंचाने के उद्देश्य से विपक्षी ने उसके विरुद्ध झूठा मामला दर्ज कराया। मुंबई पुलिस ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। सोमवार को वह मुंबई के लिए रवाना होंगे।
उसे आशंका है कि विपक्षी मुंबई में उसे जान माल की हानि पहुंचा सकते हैं। उसने मुख्यमंत्री, सीजेएम न्यायालय, डीएम शामली व एसपी शामली को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि मुंबई में अगर उन्हें किसी प्रकार की हानि होती है, तो इसका जिम्मेदार फिल्म निर्माता राकेश रोशन, सुनैन रोशन, बंटी बहल, फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन, फिल्म लेखक हनि ईरानी, रॉबिन मट्ट व शशांक जारे सीईओ फिल्म क्राफ्ट इंडिया प्रॉडक्शन प्रा. लि. अंधेरी वेस्ट मुंबई को माना जाए।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें