शामली| उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में कैराना से तीन दोस्त संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस तीनों लापता की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला आलकलां हरिजन मंदिर के पीछे रहने वाले रिहान पुत्र ताहिर, सादिक पुत्र गय्यूर व नाजिम पुत्र मांगा शनिवार की दोपहर करीब दो बजे मोहल्ले से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। तीनों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच बताई गई है। तीनों आपस में दोस्त हैं।
रविवार को भी बच्चों को कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को तीनों दोस्तों के लापता होने के संबंध में तहरीर दी।
गय्यूर ने बताया कि उसका पुत्र सादिक सोफे का काम सीखता है, जबकि रिहान पानीपत में रेडीमेड की दुकान पर काम करता है और नाजिम सहारनपुर में कपड़े की फेरी लगाता है। इनमें सादिक और नाजिम के पास मोबाइल हैं।
परिजनों के अनुसार तीनों बच्चों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं। परिजनों ने तीनों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। तीनों किशोरों की तलाश की जा रही है।