शामली। तीन दिन पूर्व शामली कोतवाली में धरना दिए जाने के मामले में भाजपा जिला प्रभारी और पार्टी जिलाध्यक्ष की ओर से क्षेत्रीय पूर्व उपाध्यक्ष, शामली नगरपालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल समेत 15-16 भाजपा पदाधिकारियों समेत 22 कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आगामी तीन दिन में जवाब मांगा है।
बृहस्पतिवार को शामली कोतवाली में हाजीपुरा निवासी पूर्व सदस्य नसीम उर्फ भूरा व आजाद चौक निवासी निवासी शमीम पक्ष के बीच लेनदेन के विवाद में मारपीट हो गई थी। शमीम पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा की रिपोर्ट दर्ज की थी। शनिवार को पुलिस ने एक पक्ष के मोहसिन ऊर्फ माेहसीन नसीम भूरा निवासी मोहल्ला हाजीपुरा और दूसरे पक्ष के समीर पुत्र शमीम निवासी आजाद चौक काजीवाडा को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शामली कोतवाली पहुंचकर हंगामा करते हुए धरना दिया था।
भाजपा जिला प्रभारी अजय कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर की ओर से अब कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है। जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि इस मामले में भाजपा के पश्चिमी उत्तरप्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। जारी नोटिस में 20-22 भाजपा नेताओं में क्षेत्रीय पूर्व उपाध्यक्ष हरवीर मलिक, शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल, ऊन ब्लाक के तीन पदाधिकारी समेत भाजपा नेता शामिल हैं। नोटिस का जवाब आने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। शामली नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अरविंद संगल का कहना है कि वे धरने में शामिल नहीं थे। बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने के लिए उन्हें बुलाया गया था।