शामली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने हिंड गांव में पहुंचकर मृत बच्चाें के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी। इस मौके पर परिजनों ने सपा के प्रतिनिधिमंडल से दोषियो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सजा दिलाए जाने की मांग की। बाद में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी अभिषेक से मुलाकात की।
सोमवार को सुबह 11 बजे सपा के कैराना लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पंवार, सपा एमएलसी शाहनवाज़ खान, कैराना लोकसभा सपा की प्रभारी इकरा हसन, सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव रवींद्र जोगी, एससी एसटी के पूर्व सचिव सलेक चंद प्रधान आदि हिंड गांव पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने 30 अगस्त 2023 में मृतक विशु एवं अब्दुल खालिक के परिजनों से मिलकर उसके दर्द को साझा किया। परिवार वालों ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों की मौत की सही जांच चाहिए तथा दोषी को सजा मिलनी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने एसपी अभिषेक कुमार से भेंट की। एसपी ने बताया कि पुलिस इस केस की जांच सभी बिंदुओ प की जा रही है। शक के आधार पर गांव एवं क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है।