शामली| हापुड़ की घटना के विरोध में वकील गुरुवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर वकीलों ने कलक्ट्रेट में सरकार के पूतले को भी फूंका। वकीलों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका धरना और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसके अलावा हापुड़ कांड के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार एडवोकेट के आह्वान पर जिले के वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे। जिसके कारण वादकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर प्रदीप पंवार, विवेक कुमार, श्रीपाल बालियान, संजय शर्मा, सतीश चौहान, प्रताप राठौर, सन्नी निरवाल, राजपाल प्रधान आदि शामिल रहे। वकीलों ने हापुड़ के डीएम और एसपी का अविलंब स्थानान्तरण, झूठी रिपोर्ट को खारिज किया जाए, घायल वकीलों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।
इसके अलावा जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी वाणिज्य कर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और धरना दिया। सुबह ही पदाधिकारी न्यायिक कार्याें से विरत हो गए थे।