शामली। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का जिला मुख्यालय के चारों ओर हाईवे के बाईपास की सीमा तक विस्तार किया जाएगा। प्राधिकरण की सीमा का विस्तार कैराना -यमुना पुल तक होगा। अगले सप्ताह सोमवार तक मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार की रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। सीमा विस्तार को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक में विचार विमर्श किया गया।

पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का एरिया शामली नगर पालिका परिषद की सीमा समाप्त होने के करीब एक किलोमीटर तक था। एक साल पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार करके लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया था। जिला मुख्यालय में मेरठ-करनाल हाईवे, पानीपत- खटीमा हाईवे, दिल्ली-शामली हाईवे और अंबाला-शामली और दिल्ली-देहरादून इकॉनमिक काॅरिडोर एक्सप्रेसवे के मद्देनजर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की सीमा विस्तार की तैयारी शुरू हो गई है। सीमा विस्तार के लिए मेरठ की कंसलटेंट कंपनी को नियुक्त किया गया है।

बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का जिला मुख्यालय के चारों ओर हाईवे के बाईपास की सीमा तक विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार में फिलहाल शामली नगर पालिका सीमा से एक किमी से अधिक का दायरा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की सीमा का विस्तार करते हुए कैराना में यमुना नदी और करनाल की सीमा तक टपराना बाईपास और भैंसवाल की ओर गोहरनी -मुंडेट बनत, सेहटा, सिंभालका, करमू खेड़ी, लिलौन और पानीपत की और कंडेला औद्योगिक क्षेत्र को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की एरिया बढ़ने से आवासीय काॅलोनियां का विकास होगा। सीमा विस्तार की रिपोर्ट और लेआऊट अगले सप्ताह बनकर तैयार हो जाएगा। बैठक में एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति, जेई योगेश कुमार शर्मा, कंसलटेंट कंपनी के अफसर मौजूद रहे।

शामली जिले में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का दायरा
-करनाल रोड पर मुडेट खुुर्द गांव का जंगल की सीमा।
– दिल्ली रोड पर लिलौन गांव की सीमा-
-सहारनपुर रोड पर क्रॉस जक्शन
भैसवाल रोड पर गोहरनी गांव की सीमा
मुजफ्फरनगर रोड पर शामली तहसील की सीमा
सिसौली भौंराकला मार्ग पर सेहटा बाईपास
-मेरठ रोड पर सिंभालका गांव की सीमा