शामली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर भाजपा की ओर से वर्चुअल संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर शहर में पिछड़ा मोर्चा की ओर से बाइक रैली निकाली गई। रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली नगर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई कृष्णा गार्डन पर समाप्त हुई। शहर के माजरा रोड देव गार्डन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन का लाइव प्रसारण को देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया। जसवंत सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश सेवा के लिए सभी को अपने आप को प्रस्तुत करना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर, नगर पालिका के अध्यक्ष अरविंद संगल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामजीलाल कश्यप, पवन तरार, मनीष चौहान, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा, राजेंद्र सिंह, दामोदर सैनी, घनश्याम पार्चा, छत्रपाल कश्यप भूपेंद्र शर्मा, जिला मंत्री विवेक प्रेमी दिवाकर कश्यप, गोपाल चौहान, रोहित विश्वकर्मा मौजूद रहे।