शामली| शामली जनपद के जलालाबाद में भाजपा नेता की पिटाई करते हुए महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा भाजपा नेता पूर्व में भी चर्चाओं में रहा है।
अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं भाजपा नेता के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट, धक्का-मुक्की और कपड़ों से खींचतान करते हुए दिखाई दे रही हैं।
वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि यह नेता उनका रिश्तेदार है और वह अपने रिश्तेदार को ही किसी मामले में साजिशन फंसाकर उसे ब्लैकमेल कर उनसे रुपये मांगने का आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर यह विवाद होना बताया गया है।
यह वीडियो किस जगह की है, कब का है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। भाजपा नेता की तरफ से पुलिस को भी कोई तहरीर नहीं दी गई है। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
उधर, भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने वीडियो नहीं देखी है। उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई और वह अपने घर पर मौजूद है।