शामली। स्थानीय सिटी ग्रीन परिसर में मंगलवार को महिला स्वयं सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भूमिका विषय पर एक दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शामली की सहभागिता से प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, डीएम रविन्द्र सिंह, सीडीओ रंजीत सिंह, एडीएम संतोष सिंह ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। सभी ने आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। वक्ताओं ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संबंध में 10 सूत्रीय एजेंडे के बारे में बताया शिविर में शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से आपदा प्रबंधन से जुड़ी महिलाएं, आपदा मित्र शामिल रहे। संचालन अनुराग शर्मा ने किया।