शामली| शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव कंडेला में तालाब के जलभराव से पूरे गाँव निवासी हुए परेशान। ग्रामीणों ने जल भराव से प्रभावित मकान पर यह घर बिकाय लिखा तो वही ग्रामीण बच्चों का स्कूल जाना बंद करा दिया है।अब वहीं जहां पूरे गांव का संपर्क मुख्यलय टूट गया है वही जिला अधिकारी तत्काल जांच के बाद पानी की निकासी किया आदेश की बात कह रहे हैं।

शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव कंडेल का है।जहां पर सालों से तालाब की निकासी न होने के चलते अब जल भराव की समस्या स समस्त ग्रामीण जूझ रहे है जिसे चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी बधित हो रही है। पूरे गाँव से मुख्य मार्ग ओर जाने और अन्य किसी भी काम के लिये गाव से बाहर जाने का एक मात्र रास्ता है।पूरे गाव कंडेला से इस समस्या से तंग आकर करीब सौ परिवारों ने मकानों पर बिकाऊ भी लिख दिया है।3 महीनों से जान जीवन जीने को मजबूर लोगों की समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकला है।

ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी। जिसके चलते अब गांव कंडेला में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो रहे है। छात्रों को पानी के बीच स्कूल जाना पड़ता है। जब कि आज पास अन्य जगह पर डेंगू ओर वायरल का केश भी बहुत आ रहे है। स्कूल जाते वक्त छात्र छात्राओं की ड्रेस गंदी होने के साथ जूते और मौजे भी भीग जाते हैं।