शामली। संपूर्ण गन्ना भुगतान कराए जाने और शामली मिल के खरीद केंद्र दूसरी मिलों में बदलने की मांग को लेकर किसानों का शामली मिल के प्रशासनिक भवन परिसर में दूसरे दिन बेेेेेेेेेमियादी धरना जारी रहा। दूसरी ओर शामली मिल के यूनिट हेड सुशील चाैधरी ने शामली कोतवाली को तहरीर देकर धरनारत किसानों पर मिल आफिस परिसर के ताले तोड तोड़ने का आरोप लगाया। । तहरीर में धरना संयोजक संजीव लिलौन समेत उनके सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की । संजीव लिलौन के ताला तोड़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को किसानों ने शामली गन्ना समिति में अपना धरना समाप्त करके शामली मिल की ओर कूच कर दिया। अध्यक्षता यामीन चौधरी ने की। इस मौके पर राजीव,विनोद, प्रवे्द्र , श्योरान भैसवाल, रामपाल लिलौन, कर्मवीर कसेरवा,जयवीर झाल,धर्मेद्र,आशीष बधेव, बालेंद्र राझड, इंद्रपाल हसनपुर, अंकित भैसवाल मौजूद रहे। मंगलवार को दोपहर में शामली चीनी मिल के यूनिट हैड सुशील चौधरी ने शामली कलक्ट्रेट पहुुंचकर एडीएम संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की। मिल के यूनिट हैड सुशील चौधरी ने एडीएम को पूरे मामले को उन्हें अवगत कराया। शामली चीनी मिल के यूनिट हैड सुशील चौधरी की ओर से शामली कोतवाली प्रभारी को शिकायत पर देकर अवगत कराया कि कंपनी सरशादी लाल एंटर प्राईज लिमिटेड चीनी उत्पादन इकाई अपर दोआब मिल शामली, आसवानी शामली डिस्टलरी एंड केमिकल वर्क्स शामली में िस्थत है। वह कंपनी के प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। किसान गन्ना मूल्य भुगतान के संबध मे शामली गन्ना विकास सहकारी समिति में धरना दे रहे थे।
किसान बिना सूचना के कारखाने के जनरल आफिस मे टैंट लगाकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए । शिकायत में अवगत कराया कि धरना का नेतृत्व कर रहे संजीव लिलौन और उनके समर्थकों नेमे लगे तालों को अवैध रूप से तोड़ा। कारखाने की सम्पित्त को नुकसान पहुंचाया गया। जिससे मिल के अधिकारियों कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। शिकायत में मिल अधिकारियों कर्मचारियों की सुरक्षा करने और चीनी मिल की संपित्त की सुरक्षा के साथ साथ धरना संयोजक संजीव लिलौन समेत उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। शामली चीनी मिल की ओर मीडियो को शामली कोतवाली में दी गई तहरीर और मिल कार्यालय के तोडे़ गए वीडियो वायरल की गई है।