शामली। खेड़ी करमू गांव में सेटेलाइट के माध्यम से एक किसान के खेत में फसल अवशेष जलाने का मामला पकड़ में आया। जिसके बाद टीम ने पहुंचकर किसान पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
उपकृषि निदेशक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खेतों में फसल अवशेष जलाने की मॉनीटरिंग केंद्र सरकार द्वारा सेटेलाइट से की जा रही है और जहां भी फसल अवशेष जलाए जाते है तो वह सेटेलाइट में कैद हो जाती है। जिसके बाद उनको सूचना दी जाती है। सोमवार को सूचना मिलने पर वह डीएम रविंद्र सिंह के आदेश पर खेड़ी करमू गांव में पहुंचे। वहां पता चला कि किसान रविंद्र कुमार ने खेत में फसल अवशेष जलाने के बाद ट्रैक्टर से उसकी जुताई कर दी है। वहां जांच की तो फसल अवशेष जलाने के कुछ अवशेष मिले। जिसके बाद जांच करने के बाद टीम ने 2500 रुपये का जुर्माना लगा दिया और जुर्माना की धनराशि मौके से वसूली गई। उन्होंने वहां किसानों की बैठक लेते हुए प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए सहयोग करने की अपील की है, ताकि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकें।