शामली| शामली जनपद के करनाल हाईवे पर झिंझाना गाड़ी वाले के पास स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम शामली ने मुख्य अतिथि के रूप में वृद्धो को करीब 50 चादरों का वितरण किया, और उन्हें खाना खिलवा कर उनकी सेवा की। उनके रहन-सहन को जांच परखा और उनकी दवाइयां, पेंशन आदि सुविधाओं के संबंध में वृद्धाश्रम की संचालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पहली अक्टूबर को विश्व वृद्ध दिवस पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम करीब 4 घंटे तक कैंप लगाकर दवाइयां का वितरण किया कराया गया। उसके बाद करीब 2 बजे डीएम शामली रविंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय अग्रवाल, एसीएमओ डॉक्टर अतुल बंसल, चिकित्सा प्रभारी ऊन डॉक्टर सलीम आदि अधिकारी गण पहुंचे। जहां सभी वृद्धों को चादरों का वितरण किया। उसके बाद भोजनालय में जिलाधिकारी ने सभी वृद्धो को खाना परोस कर खाना खिलाया। वृद्धो के रहन-सहन और उनकी परेशानियों के बारे में वृद्धो से जानकारी ली। वृद्ध आश्रम की संचालिका लक्ष्मी गुप्ता को उनकी दवाइयां और समस्याओं को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, सीएमओ संजय अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिनेश चंद्र गुप्ता आदि को बुके देकर सम्मान किया गया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वृद्धों की पेंशन और उनकी दवाइयां आदि के लिए आश्रम की संचालिका को दिशा निर्देश दिये गए हैं। और जो भी सुविधा वृद्धो के लिए होंगी । वह सब सुविधा में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी । आश्रम से हाईवे तक के करीब 40 मीटर के कच्चे रास्ते को बनवाने की मांग की गई । इस पर डीएम शामली ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही इस रास्ते का निर्माण कराया जाएगा।