शामली। बाबरी क्षेत्र के चुनसा गांव में शुक्रवार सुबह नलकूप पर बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन का शव चारपाई पर पड़ा मिला। संविदाकर्मी के कान की सोने की बाली और मोबाइल भी नहीं मिला। लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की सूचना पाते ही एएसपी और सीओ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चुनसा गांव निवासी 44 वर्षीय अनिल पुत्र कटार सिंह अविवाहित था। बिजली विभाग में भाजू गांव में संविदा पर लाइनमैन के रूप में तैनात था। बताया गया कि बृहस्पतिवार की रात को रोजाना की तरह अनिल सोने के लिए गांव के नलकूप पर चला गया था। बताया कि शुक्रवार की सुबह अनिल का भाई चाय देने के लिए नलकूप पर पहुंचा तो उसका शव चारपाई पर पड़ा था। मोबाइल और कान में पहनी सोने की बाली भी गायब थी।

इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उधर, अनिल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वनां देने में लगे हुए हैं।