शामली। कैराना से 2 महीने से लापता नाबालिग किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर परिजन कैराना कोतवाली पहुंचे। जहां पीड़ितों ने नए कोतवाल से मुलाकात बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पड़ोस के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसका आज तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। उनको बेटी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है।

परिजनों ने कहा कि 2 महीने पहले 17 साल की बेटी को पड़ोस के कुछ युवक जबरदस्ती उठा ले गए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। दो महीने तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक बेटी का कोई पुलिस सुराग नहीं लगा पाई। पीड़ितों का कहना है कि वह लोग कैराना कोतवाली से लेकर एसपी ऑफिस तक अपने बेटी की बरामदगी को लेकर गुहार लगा चुके हैं और पुलिस बरामद नहीं कर पाई।

कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने कहा कि पीड़ितों की बेटी जल्द से जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया गया है। मामले में टीम को गठित कर कार्रवाई की जा रही है।