शामली। रोज जाम से कराह रहे शामली शहर के लोगां के लिए राहत की बडी खबर है। शामली को जल्द जाम से मुक्ति मिलने वाली है, क्योंकि बाईपास जल्द ही शुरु होने वाला है।

जल्द ही शहर को मेरठ-करनाल हाईवे पर भारी वाहनों के जाम से निजात मिलने वाली है। मेरठ-करनाल हाईवे का टपराना-शामली बाईपास आगामी 15 अक्तूबर से चालू हो रहा है। कुरूक्षेत्र-करनाल से आने वाले भारी वाहनों को टपराना- शामली बाईपास से होकर सहारनपुर, देहरादून, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, बिजनौर और मेरठ जाने की सुविधा मिलेगी।

मेरठ-करनाल हाईवे पर शामली शहर में हर समय जाम के हालात रहते हैं। जाम से वाहन चालकों के अलावा आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम से मुक्ति के लिए ढाई साल पहले मेरठ-करनाल हाईवे के चौड़ीकरण के तहत टपराना- शामली बाईपास बनना प्रस्तावित हुआ। ढाई साल से चल रहा निर्माण अब अंतिम चरण में है।

सहारनपुर रोड पर अंबा रोड से लेकर सहारनपुर क्रॉस जंक्शन तक चार लेन चौड़ीकरण कार्य अधूरा है। इसका कारण वन पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली से पेड़ों के कटान की अनुमति नहीं मिलना है। व्यापारी मेरठ- करनाल हाईवे का टपराना-शामली बाईपास को मेरठ-करनाल हाईवे के पास सिंभालका उपरिगामी पुल तक चालू करने की मांग कर चुके हैं।

शुक्रवार को डीएम रविंद्र सिंह ने बागपत एनएचएआई के परियोजना निदेशक पीके सिंहा से वार्ता की। परियोजना निदेशक ने डीएम को अवगत कराया कि मेरठ करनाल का टपराना-शामली बाईपास को आगामी 15 अक्तूबर से चालू कर दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि मेरठ- करनाल हाईवे का टपराना बाईपास आगामी 15 अक्तूबर से यातायात शुरू हो जाएगा।

कुरूक्षेत्र- करनाल हाईवे से सहारनपुर, देहरादून, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, बिजनौर और मेरठ जाने के लिए वाहनों को टपराना से शामली होकर सहारनपुर रोड से होकर साईंधाम के पास क्रास जक्शन से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर- बिजनौर और हरिद्वार जाने वाले वाहनों को शामली तहसील के पास से पानीपत- खटीमा से होकर और मेरठ जाने वाले वाहनों को शामली तहसील से सेहटा पुल और मेरठ-करनाल हाईवे पर सिभालका से मेरठ की ओर होकर जाना पड़ेगा। सिंभालका से लेकर बलवा मोड़ तक बाईपास पर आवागमन बंद रहेगा

दिल्ली- शामली, सहारनपुर बाईपास का बलवा में उपरिगामी पुल के पास बिजली की हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग होने के बाद दिसंबर में चालू होने की संभावना है। मेरठ- करनाल हाईवे के सिंभालका से लेकर बलवा उपरिगामी पुल से दिल्ली और पानीपत की ओर की ओर जाने वाले बाईपास पर आवागमन बंद रहेगा। सिंभालका से लेकर बलवा ,दिल्ली और पानीपत जाने वाला ट्रैफिक फिलहाल बंद रहेगा।