शामली। यूं तो अवैध धंधों पर पुलिस नकेल कसने का दावा करती है, लेकिन थाना भवन थाना क्षेत्र से अवैध कारोबार का एक वीडियो वायरल हुआ है। थाना भवन में चल रहे सट्टा लगाने के अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है।
शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन में खुलेआम (जुआ) सट्टा लगाने का धंधा फल-फूल रहा है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अजय पुत्र पल्ली निवासी थाना भवन, स्थानीय लोगों से रुपए लेकर सट्टे का कारोबार कर रहा है। इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
पुलिसकर्मी जहां अवैध धंधो को बंद करने और इस तरीके से काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का दावा करती है, वहीं इस तरह से खुलेआम रुपए लेकर सट्टा लगवाने का काम किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो कस्बा इंचार्ज व कुछ स्थानीय पुलिस कर्मियों की भूमिका शंका के घेरे में है, जिनको कभी-कभार अजय से मिलता-जुलता भी देखा जाता है। वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।