शामली। शहर के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया , जिसमें कॉलेज के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुशील गर्ग व प्रबंधक राजीव संगल ने कई छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।

विद्यालय की छात्रा खुशी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का पद देकर बालिका दिवस को और भी विशेष बना दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने खुशी को एक दिन के लिए अपना कार्यभार सौंप दिया। समस्त अध्यापकों को द्वारा एक दिन की प्रधानाचार्या खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

खुशी ने प्रधानाचार्या पद ग्रहण करते ही समस्त स्टाफ की उपस्थिति चेक की तथा विद्यालय के लिपिको को आवश्यक निर्देश दिए । इसके बाद कॉलेज का एक राउंड भी लिया । बालिका का आत्मविश्वास देखा समस्त स्टाफ उत्साहित था।

मौके पर सतीश , घनश्याम ,अनिल कश्यप, रामनाथ , शिवकुमार ,साकेत निर्वाल,अक्षय जिंदल सचिन संगल ,लक्ष्मी ,छवी शर्मा, अंजली जैन ,ज्योति , साक्षी, सारिका ,सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।