शामली। जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में एक सभासद के पूरे परिवार को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जलालाबाद नगर पंचायत के आर्यनगर वार्ड चार के सभासद धर्मवीर सैनी का पूरा परिवार डेंगू की चपेट है। कस्बे में ऐसा कोई वार्ड नहीं, जहां बुखार पीड़ित न हो।

शुक्रवार को वार्ड चार के सभासद धर्मवीर सैनी को अपनी पत्नी, बेटे व बेटी को बुखार में तबीयत बिगड़ने के चलते मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, जहां पर उनकी हालत में अभी कोई सुधार नहीं है।

सभासद ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों को कई दिनों से बुखार आ रहा था। बृहस्पतिवार की रात को तीनों की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी जांच कराई गई। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर तीनों को मुजफ्फरनगर में भर्ती कराना पड़ा।

क्षेत्र में बुखार अपना कहर बरपा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया तीनों बुखार के मरीज आ रहे हैं, जिन्हें ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग रहा है।