शामली। इजराइल व हमास के बीच चल रही जंग के बीच शामली में भडकाऊ पोस्ट डालकर माहौल बिगाडने का प्रयास किया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इजराइल व हमास युद्ध को लेकर कैराना में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वाट्सएप स्तेटस पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपियों को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।

एसआई कुलदीप सिंह की ओर से शनिवार को कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुखबिर से सूचना मिली कि इजराइल व हमास के बीच चल रही जंग के दौरान दो आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल नंबरों से वाट्सऐप स्टेटस पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं। इसे लेकर एसआई द्वारा आरोपियों को चिह्नित किया गया।

आरोपी फरमान हैदर निवासी मोहल्ला सिदरयान द्वारा अपने वाट्सऐप स्टेटस पर धर्मगुरु की फोटो लगाकर फिलिस्तीन के विशेष समुदाय के लोगों का समर्थन किया गया, जबकि दूसरे आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कायस्थवाड़ा की स्टेटस पर की गई पोस्ट भी फिलिस्तीन समर्थित पाई गई।

दोनों आरोपियों की पोस्ट से पुलिस द्वारा धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा शांतिभंग होने की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा इजराइल का समर्थन किया गया है।

आरोपियों द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। यह मामला आईपीसी की धारा 153ए व 505(2) के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

इजराइल व हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जिलेभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। अधिकारियों ने पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दे रखे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इजराइल व हमास के युद्ध को लेकर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है।