शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रालोद द्वारा एक पुलिसकर्मी को चांटा मारने का समाचार प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी रालोद नेता के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसे हिरासत में ले लिया। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहे है।

खबरों के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि शराब में धुत एक रालोद नेता को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा। पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर पता चला कि उक्त आरोपी रालोद नेता ने शराब अत्यधिक पी हुई थी।

बताया जा रहा है कि जब रालोद नेता को डॉक्टरी के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसे लाईन में सीधा खडा रहने के लिए कहा गया। आरोप है कि इस पर रालोद नेता ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बद्तमीजी की।

जब पुलिसकर्मियों ने इस बात का विरोध किया तो रालोद नेता ने एक पुलिसकर्मी को चांटा जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल के बाद नेता को हवालात भेज दिया।

उधर, जब इस संबंध में शामली कोतवाली प्रभारी से संपर्क किया गया तो उनके स्थान पर एसएसआई ने फोन उठाया। एसएसआई ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। हालांकि उन्होने बताया कि उन्हें रालोद नेता के धारा 151 के तहत हिरासत में लिए जाने की सूचना है।