शामली। जिले में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसान संगठन लगातार आंदोलन पर है। इस बीच जिला प्रशासन द्वारा किसान नेताओं तथा मिल अफसरों के बीच बैठक कराई गई, जिसमें तीन घंटे तक चले मंथन के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला। डीएम ने शामली शुगर मिल के अधिकारियों को बडी चेतावनी दी है।
खाप चौधरियों के समर्थन से सर्वखाप समन्वय किसान मंच औेर शामली चीनी मिल अफसरो की तीन घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक में बातचीत से कोई हल न निकलने पर डीएम रविंद्र सिंह ने शामली चीनी मिल के अफसरों को चेताया कि वह मिल मालिकों से वार्ता कर लें। आगामी दो दिनों में किसानों और मिल अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम साढे़ तीन बजे डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में खाप चौधरियों के समर्थन से सर्वखाप समन्वय किसान मंच के पदाधिकारियों औेर शामली चीनी मिल अफसरों की बैठक शुरू हुुई। बैठक में किसानों ने इस सत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान, नए सत्र का 14 दिन का गन्ना भुगतान की मांग रखी।
डीएम ने चीनी मिल के अफसरों से कार्य योजना मांगी। जिसपर चीनी मिल अपनी स्थिति स्पष्ट नही कर पाए। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि शामली मिल के खरीद केंद्र काटने के लिए गन्ना आयुक्त लखनऊ से बातचीत की है। आखिरी तीन घंटे तक चली बैठक में कोई हल नही निकल पाया है।
डीएम ने साफ तौर पर कह दिया कि अफसर शामली चीनी मिल के मालिकों से वार्ता करके स्थिति स्पष्ट कर ले। अगले दो दिन बाद किसानों और चीनी मिल के प्रतिनिधियों की बैठक होगी।
कालखंडे खाप के बाबा संजय कालखंडे, बतीसा खाप से शौकेंद्र चौधरी, विनय कुमार, बहावड़ी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, लाक थांबेदार बाबा रविंद्र मलिक, हसनपुर थांबेदार संजीव, संजीव सिलावर, बाबूराम पंवार भैसवाल, संजीव प्रधान सिंभालका,यशपाल शेखपुरा, देवानंद खंदरावली, बहादुर लिलौन, मनोज कुमार, मनजीत सिंह, यामीन चौधरी मौजूद रहे।
शामली चीनी मिल की ओर मिल के वाइस प्रेसीडेंट सुशील चौधरी, गन्ना महाप्रबधक बलधारी सिंह, गन्ना महाप्रबंधक अतिरिक्त दीपक राणा मौजूद रहे। दूसरी ओर खाप चौधरियों के सहयोग से सर्वखाप समन्वय किसान मंच की ओर से शामली गन्ना समिति परिसर में बेमियादी धरना जारी रहा।