शामली। जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने खाप चौधरियों व ग्रामीणों के साथ कलैक्ट्रेट के सामने हाईवे पर धरना दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
सुरक्षित सड़क एवं परिवहन संगठन के बैनर तले ग्रामीणों, खाप चौधरियों और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने शामली के बाईपास क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर सर्किल बनवाए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने हाइवे किनारे धरना दिया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी को संबोधित ज्ञापन एडीएम संतोष कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें आए-दिन हो रहे हादसे के मद्देनजर फ्लाईओवर बनवाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा कि शामली के चारों तरफ निर्माणाधीन बाईपास उद्घाटन के लिए लगभग तैयार हैं। जिन्हें शीघ्र ही यातायात कि लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। जबकि यहां के ग्रामीण एवं विपक्षी दल लगातार बाईपास के निर्माण के प्रारंभ से ही उसके डिजाइन पर सवाल उठाते रहे हैं क्योकि इसमें सड़क सुरक्षा के मानकों एवं नागरिकों की आवश्यकताओं की अनदेखी की गई है।
बाईपास शहर के 5 मुख्यमार्गों को क्रास करता है। शामली में चीनी मिल होने के कारण वहां वाहनों की संख्या एवं उनकी भिन्नताओं जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, भैंसा बग्गी व घोडा बुग्गी के दृष्टिगत इस सभी मार्गों की कासिंग पर सुरक्षित परिवहन के लिए अन्डरपास बनाने की आवश्यकता है। मगर क्रासिंग पर सुरक्षित परिवहन के लिए फ्लाईओवर का निर्माण नहीं किया है।
मौके पर उप्र योजना आयोग के पूर्व सदस्य एवं सपा नेता प्रो. सुधीर पंवार, सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला पंचायत सदस्य उमेश कुमार, मांगेराम मलिक, बाबा शोकेन्द्र, बाबा संजय कालखांडे, कंवरपार मालैंडी, विदेश मलिक, बहादुर सिंह कालखाडे, संजीव सिंभालका, जावेद जंग, अरूण कुमार, गोपाल कश्यप, प्रदीप, खुशनूद, निदेश, सोहनपाल, कपिल खाटियान आदि शामिल रहे।