शामली। जिले के रेलयात्रियों के लिए बडी खुशखबरी है। अब शामली जिले के कुछ छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेनों के रुकने का आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के पीछे कैराना सांसद प्रदीप चौधरी की बडी भूमिका बताई जा रही है।

कैराना के भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी के प्रयास से उस्मानपुर हाल्ट पर दिल्ली- शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस विशेष सहित चार ट्रेनें, खंदरावली हॉल्ट पर दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस अप डाउन की दो ट्रेनें रूककर चलेगी।

दिल्ली- शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर उस्मानपुर हॉल्ट पर दिल्ली-शामली, सहारनपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01619 और 01622 और दिल्ली-शामली, सहारनपुर 04521 और 04522, खंदरावली हाल्ट पर दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन 14305 और 14306 का कोई ठहराव नही था।

काफी दिनों से उस्मानपुर और खंदरावली में ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी। इस मामले में सांसद प्रदीप चौधरी ने उस्मानपुर और खंदरावली के ग्रामीणों की मांग को केंद्रीय रेल मंत्रालय को भिजवाया था।

सांसद प्रदीप चौधरी की मांग पर रेल मंत्रालय ने खंदरावली और उस्मानपुर हाल्ट पर इन ट्रेनों के ठहराव का आदेश जारी कर दिया है। सांसद ने बताया कि जल्दी उस्मानपुर और खंदरावली रेलवे हाल्ट पर सभी छह ट्रेनों के ठहराव शुरू हो जाएगा।