प्रतीकात्मक चित्र

शामली। जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षिका से सहायक अध्यापक शादी का झांसा देकर आठ साल तक बलात्कार करता रहा। बाद में सहायक अध्यापक के शादीशुदा होने पर जब शिक्षिका ने शादी से इनकार कर दिया तो वह उसे अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसके बाद क्या हुआ जानने के लिए पढें पूरी खबर…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापक अपने स्कूल की शिक्षिका के साथ आठ साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब शिक्षिका को पता चला कि शिक्षक शादीशुदा है तो उसने शादी करने से मना कर दिया।

आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में लिया और थाने ले आई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव के परिषदीय विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2015 में उसके विद्यालय के ही एक सहायक अध्यापक से उसकी दोस्ती हुई। सहायक अध्यापक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली।

इसके बाद पीड़िता को जानकारी हुई कि सहायक अध्यापक पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसके बाद पीड़िता ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपी शिक्षक ने वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी और दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता ने इसके बाद अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन इसके बावजूद सहायक अध्यापक विद्यालय में अकेले देखकर सहायक अध्यापिका के साथ अश्लील हरकते और गाली-गलौज करता रहा।

पीड़िता की तहरीर पर गढ़ीपुख्ता पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। वहीं विभाग की ओर से आरोपी शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई। बीएसए कोमल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया जाएगा।