शामली। जिले के बाबरी थाना क्षेत्र में आज शाम एक व्यक्ति की लाश पेड पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम कैडी निवासी एक किसान के यहां से धान की कटाई कर बाबरी की कुछ मजदूर महिलाएं खेत से होते हुए गांव लौट रहीं थीं। इसी बीच गुरुनाम सिंह की ट्यूबवेल पर लीची के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ दिखाई दिया। जिस पर महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने खेत मालिक को सूचना दी।
इसके बाद खेत मालिक ने बाबरी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बाबरी थाना प्रभारी सीमा चौधरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने शव की जांच करते हुए शिनाख्त कराई।
बताया गया कि शव की पहचान बाबरी निवासी योगेश कुमार पाल के रूप में हुई। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि योगेश मजदूरी करता था। बाबरी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।