शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार शिक्षक को रौंद डाला, जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कांधला के मोहल्ला नई बस्ती बिजलीघर रोड़ निवासी 56 वर्षीय शब्बीर हसन जसाला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। शनिवार को शिक्षक बाइक पर सवार होकर स्कूल में जा रहे थे।
शिक्षक जैसे दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जसाला के निकट पहुंचे, तो सड़क पार करते समय शामली की ओर से आ रहे कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। चालक टक्कर लगने के बाद कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है।