शामली। बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराडा गांव के पास लोई नहर में किसान का शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी में किसान खुद ही नहर में गिरता दिखाई दे रहा है।
बुटराडा गांव के पास से गुजर रही लोई नहर में एक व्यक्ति को अर्धननग्न हालत में देखकर ग्रामीणों शोर मचा दिया। ग्राम प्रधान अनुज उर्फ बिल्लू चौधरी मौके पर पहुंचे । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव का शिनाख्त गांव खानपुर निवासी 45 वर्षीय चांदवीर पुत्र सोमपाल के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि चांदवीर शुक्रवार शाम घर से पैदल निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज जांच शुरू कर दी। बाबरी थाना प्रभारी निरीक्षक सीमा शर्मा ने बताया ने घटना स्थल के पास लगे लगे सीसीटीवी में किसान खुद ही नहर में गिरता दिखाई दे रहा है। नशे की हालत में गिरने से मौत प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम के आधार पर अग्रिम की कार्यवाही की जाएगी।