शामली। जनपद के कैराना क्षेत्र केनिवासी बाइक सवार राजमिस्त्री को अज्ञात वाहन ने हरियाणा के सनौली क्षेत्र में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल राज मिस्त्री की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।जैसे ही यह खबर राजमिस्त्री के परिजनों को पता लगी तो परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव नगल राई खेड़ा निवासी 40 वर्षीय अब्दुल रहमान हरियाणा में राज मिस्त्री का काम करता था ।शुक्रवार को वह अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत जिले के सनौली जा रहा था। इसी दौरान तामशाबाद टोल टैक्स के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां शनिवार को राजमिस्त्री की उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक के भाई अब्दुल्ला की ओर से सनौली थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को दोपहर पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया । बाद में गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए- खाक कर दिया गया ।मृतक के दो बेटे व एक बेटी बताई गई है । हादसे से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।