शामली। पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदक विधायक के पीए को गिरफ्तार किया है। आरोपी रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पदाधिकारी भी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना भवन विधानसभा सीट से रालोद विधायक अशरफ अली के पीए व रालोद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी वालीउल्लाह खान ने इसराइल और हमास के चल रहे युद्ध को देखते हुए कहा कि इसराइल और यहूदी नॉनवेज में सबसे ज्यादा क्या कहते हैं ….. लिख कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी।
हिंदू संगठन के नेताओं ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर थाना भवन पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी रालोद नेता वालीउल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि 15 अक्टूबर को फेसबुक पर धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली गई थी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी वालीउल्लाह खान के द्वारा डाली गई थी। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।