शामली। शामली जिले के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। जिले में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुडे विभाग के भवन का निर्माण पूरा हो गया है। करीब 11 करोड की लागत से बने इस भवन की शुरुआत अगले महीने होगी।

जिला मुख्यालय घोषित होने के बाद पिछले 11 सालों से शहर के एसटी तिराहे के पास किराए के भवन में एआरटीओ कार्यालय चल रहा है। जिसमें जगह कम होने की वजह से स्टाफ के साथ अपने काम के लिए आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन ने नवीन जिला मुख्यालय पर गोहरनी गांव के जंगल में शामली के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भवन के लिए 5500 वर्ग मीटर भूमि आरक्षित की थी।

शासन ने सहायक निर्माण के लिए 10.97 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करके प्रथम किश्त के रूप में दो करोड़ की धनराशि नोडल एजेंसी आवास विकास विभाग को अवमुक्त कर दी थी। 5500 वर्ग मीटर भूमि में प्रस्तावित दो मंजिला सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भवन की चहारदीवारी, दो मंजिला कार्यालय भवन का निर्माण पूरा हो चुका है।

एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि कार्यालय भवन में एआरआरओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन, यात्री कर अधिकारी कार्यालय कक्ष, सहायक संभागीय निरीक्षक कार्यालय कक्ष, काउंटर कक्ष का निर्माण हो चुका है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कार्यालय के बिजली आपूर्ति के लिए जेनरेटर का बजट भी मांगा गया है। शासन से एक सप्ताह में बजट अवमुक्त होने के बाद नोडल एजेंसी आवास विकास की ओर से एआरटीओ कार्यालय को हस्तांरित करने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।