शामली। शामली में पिछले ७२ दिनों से धरने पर बैठे किसानों का सब्र टूटता जा रहा है. जहाँ किसानों ने तीन दिन पहले शुगर मिल मालिक का पुतला फूंका था, वहीँ मंगलवार को किसानों ने मिल मालिक के पुतले की राख नाले में बहा दी.

संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं करने पर किसानों ने शामली मिल के मालिक का पुतला फूंकने के बाद मंगलवार को राख का शहर के बीचोबीच सिंचाई विभाग के नाले में विसर्जन किया गया। शामली चीनी मिल में किसानों का 72वें दिन बेमियादी धरना जारी रहा।

तीन दिन पहले शामली मिल में धरनारत किसानों ने शामली मिल के प्रबंध निदेशक राहुल लाल का पुतला फूंका था। मंगलवार को धरना संयोजक संजीव लिलौन के नेतृत्व में किसानों ने मिल मालिक के पुतले की राख का नाले में विसर्जन किया। इस मौके पर मौके पर संजीव लिलौन, जयवीर सिंह, श्याेराम, अंकित पंवार,इकबाल पंवार, वीरपाल मलिक, बबलू, बिल्लू, सुभाष, धर्मेद्र, इंद्रपाल आचार्य, प्रभात मलिक मौजूद रहे। अध्यक्षता इलम चंद ने की।

इस बीच अमरोहा के गबन कांड में निलंबित किए गए जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह को लखनऊ में संबद्ध किया गया है। मुजफ्फरनगर के जिला गन्ना अधिकारी संजय सिंह सिसौदिया को शामली जिला गन्नाधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सिसौदिया ने शामली में जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।