शामली। ऊन तहसील से अपने गांव लौटते समय वकालत की प्रैक्टिस करने वाली युवती का बुलेट सवार दो युवकों ने हरसाना गांव के पास पिस्टल के बल पर अपहरण का प्रयास किया। यही नहीं युवती के साथ हाथापाई भी की गई। लोगों को अपनी ओर आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पता चलने पर अधिवक्ता घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पीड़िता अधिवक्ता के साथी ने ऊन पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ऊन तहसील में चौसाना निवासी युवती वकालत की प्रैक्टिस करती हैं। गुरुवार की शाम को युवती चौसाना जाने के लिए पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंची, लेकिन तब तक बस जा चुकी थी। इसी बीच उनके साथी वकालत की प्रैक्टिस करने वाले साथी बाइक पर पहुंचे और युवती को बैठाकर चौसाना के लिए चल दिए।
आरोप है कि उनके पीछे बुलेट पर सवार दो युवक भी चल रहे थे। आरोप है कि दोनों युवकों ने गांव हरसाना में ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया तथा पिस्टल दिखाकर युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। तभी पीछे से राहगीर आ गए। युवती के साथ दोनों आरोपियों ने हाथापाई भी की।
लोगों को देखकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। युवक और युवती को जान से मारने की भी धमकी दी। पता चलने पर अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
इस संबंध में युवती के साथ प्रैक्टिस करने वाले साथी ने दो के खिलाफ ऊन पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। झिंझाना थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।