शामली। शामली के गन्ना समिति कार्यालय में सर्व खाप समन्वय किसान मंच द्वारा गन्ना भुगतान की मांग में धरना 25वें दिन तक जारी रहा। इस धरने में शामिल लोगों ने साफ किया कि वे किसी भी हालत में धरना बंद नहीं करेंगे और गन्ना भुगतान तक लड़ाई जारी रहेगी।
नौ नवंबर को गन्ना भुगतान और भुगतान की अवधि में बदलाव की मांग पर पंचायत की जाएगी। धरने के प्रतिष्ठात्मक नेता ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के हित में कोई भी इंडेंट जारी नही किया जाएगा।
गन्ना समिति शामली में बृहस्पतिवार को 25वें दिन गन्ना भुगतान के लिए धरना जारी है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता और नये सत्र में 14वें दिन भुगतान की बात तय नहीं हो जाती तब तक कोई भी किसान शामली शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे। बाबा संजय कालखंडे ने प्रशासन को चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में शामली शुगर मिल का इंडेंट जारी न किया जाए। ऐसा हुआ तो कोई भी किसान मिल को गन्ना नहीं देगा। उन्होंने नौ नवंबर को बड़ी पंचायत का एलान किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे।
संचालक बहादुर सिंह ने कहा कि कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तो सबसे आगे वह खड़े रहेंगे। अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि किसानों की ढाई महीने की तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी। चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि समाज में ये संदेश जा रहा है कि इतना शालीनता पूर्वक धरना आज तक नहीं हुआ। शमशाद ने कहा कि गांव से पूर्ण भुगतान से पहले एक भी गन्ना नहीं आएगा। महक सिंह एडवोकेट ने कहा कि किसान को अपने स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए। अध्यक्षता अबिद हसन ने की। धरने में विनोद, अजित, नेपाल सिंह, कंवरपाल, देवा प्रधान, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।