शामली। जनपद से दिवाली से पहले ही जीएसटी का खजाना भर लिया गया है। इसमें 186 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। यह संकेत देता है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 425 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनपद शामली में केंद्र और प्रदेश जीएसटी विभाग के पंजीकृत व्यापारियों की संख्या लगभग 21,000 से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अक्तूबर तक, शामली जिले से 66 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली की गई है, जो केंद्रीय जीएसटी के दायरे में आने वाले लगभग 16 हजार व्यापारियों से 120 करोड़ रुपये की वसूली के समान है।

केंद्रीय और प्रदेश जीएसटी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य आने वाले वित्तीय वर्ष में शामली जिले से 175 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली करने का है, जिसमें से अक्तूबर माह में 66 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

शामली के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर मंडल के सहायक आयुक्त तापस चक्रवर्ती ने बताया कि अक्तूबर माह में जीएसटी की वसूली में वृद्धि हुई है। यह वसूली सरकारी खजानों में वृद्धि करती है, विशेष रूप से चीनी मिलों से ज्यादा टैक्स इकट्ठा किया गया है।