शामली। दिवाली से पहले इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी हैं और त्योहार को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। दिवाली पर्व पर वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज आदि की अधिक डिमांड होती है और दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर भी दे रहे हैं। इसके चलते बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने लगी है।

दीपावली से पहले ग्राहक बाजार में पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है। शहर में गांवों से आए लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट भी उठने लगा है। एलईडी, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है। जिले में इस बार दीपावली पर्व पर दुकानाें पर पांच करोड़ से अधिक व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है।

फर्नीचर भी कई तरह के डिजाइन में बाजारों में लाए गए हैं। विभिन्न कंपनियों द्वारा दीपावली पर्व पर स्कीम शुरू कर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कपंनियों ने कई तरह की स्कीम शुरू कर रखीं हैं। स्क्रैच कूपन, नकद छूट, चांदी के सिक्के तो कहीं गारंटी वारंटी देकर विश्वास जीता जा रहा है।

त्योहारी सीजन में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रानिक्स उत्पाद बेचने के लिए जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस सुविधा मुहैया कराई है। इसके तहत ग्राहक की जेब में रुपये नहीं होने पर भी वह एलईडी, वॉशिंग मशीन, फ्रीज, मोबाइल, इनोवेटर, होम थिएटर, आरओ मशीन समेत अनेक इलेक्ट्रानिक्स आइटम आसानी से खरीद कर किश्तों में भुगतान कर सकता है।

इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक वैभव गर्ग ने बताया कि शहर में विभिन्न कंपनियों की एलईडी टीवी 20 से 50 हजार रुपये के बीच मिल रही है। फ्रिज 9 से 60 हजार रुपये के बीच में अलग-अलग ब्रांड और विशेषता वाले मिल रहे हैं।