शामली। शामली शुगर मिल पर कईं महीनों से बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच गुरुवार को होने वाली महापंचायत में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चौधरी जयंत सिंह 9 नवंबर शामली शुगर मिल पर चल रहे धरने को समर्थन देने तथा उत्तर प्रदेश में गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करवाने के लिए किसानों के बीच, धरने में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि 9 नवम्बर को किसानों की ओर से महापंचायत का ऐलान किया गया है।

पार्टी की ओर से किसानों की मांग का समर्थन करने तथा किसानों की आवाज को मजबूती देने के लिए भारी संख्या में शामली शुगर मिल पर पहुंचने की अपील की गई है।