शामली। जिले के महिला थाने के सामने विधवा प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद खुद को आग लाने वाले प्रेमी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि थानाभवन क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी विनय ने सोमवार शाम को महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। युवक 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था।
एसपी अभिषेक ने बताया कि मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक ने पुलिस को बताया था कि ऊन की रहने वाली विधवा महिला के साथ उसकी दोस्ती हो गई। वह महिला शामली में रहती है और युवक भी उसके मोहल्ले में ही किराये के मकान में रह रहा था।
दोनों एक दूसरे के साथ शादी करने की तैयारी में थे, लेकिन बाद में महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था।