शामली। जिले में पराली जलाने को लेकर जिलाधिकारी ने किसानों से बडी अपील की है। फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कायर्क्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा शहर के माजरा रोड स्थित एक बारातघर में जनपद स्तरीय कायर्शाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डीएम रविन्द्र सिंह व वशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति जयदेव मलिक ने शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाए जाने की घटना को जनपद में शून्य करना है। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी व जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा शामली की ओर से दर्शन स्वयं सहायता समूह द्वारा दीपावली मेला का आयोजन किया गया, जिसका डीएम ने अवलोकन किया।
किसान अजय तोमर, ओम कुमार, सुनील कुमार, आजाद सिंह, नरेन्द्र कुमार, जयपाल, साजिद, कुल 21 कृषकों को मसूर एवं मटर मिनिकिट का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. शाकिर, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डा. संदीप चौधरी, मोहित काम्बोज, सहायक विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, यशपाल, विशाल कुमार, बिजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।