शामली। त्यौहारों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खा़द्य विभाग द्वारा छापे मारते हुए सैंपल लिए गए। बडी तादाद में यह कार्यवाही किए जाने से दुकानदारों में हडकंप की स्थिति रही।
दीपावली पर्व पर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। टीम द्वारा अभियान के दौरान कई दुकानों से नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए भेजे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है।
डीएम रविन्द्र सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। टीम द्वारा सात नवम्बर से 10 नवम्बर तक मिलावटी खाद्य पदार्थों की दुकानों से सैंपल भरने का काम किया जा रहा है।
अभी तक टीम द्वारा गढीपुख्ता के गांव भैंसवाल में तासीम पुत्र जानू की दुकान से मिल्क केक व दूध का नमूना लिया गया है, इसके अलावा कैराना के गांव भूरा में दीपक पुत्र तीरथपाल की दुकान से मावा व थानाभवन में मौहम्मद दिलशाल की दुकान से क्रीम का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा है।
सहायक आयुक्त खाद्य सहारनपुर मंडल सहारनपुर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कि 10 नवम्बर तक टीम की छापेमारी का अभियान जारी रहेगा। जांच को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय व अभिहित अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।