शामली। त्यौहारी सीजन आते ही बाजारों में ग्राहकों का सैलाब उमड पडा है। आज धनतेरस पर बाजारों की रौनक ओर बढेगी, जिसके चलते धरतेरस पर करीब 90 करोड रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

धनतेरस के एक दिन पूर्व बाजार में व्यापारियों ने भी तैयारी की। दुकानों और शोरूम की साज-सज्जा कराने के साथ ही साथ डिस्प्ले, लाइटिंग, फ्लावर डेकोरेशन तथा आकर्षक ऑफर के बोर्ड लगाए गए हैं। व्यापारियों को पूरी उम्मीद है कि धनतेरस के दिन बाजार में धन की वर्षा होगी। दीपावली और धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार हो गया है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है।

बृहस्पतिवार को भी दिन भर चहल-पहल रही। ग्राहकों ने बाजार पहुंचकर जमकर खरीदारी की। जिसकी वजह से अब धीरे-धीरे दीपावली बाजार की तेजी नजर आने लगी है। धनतेरस के दिन ग्राहकों द्वारा सोने, चांदी, पीतल के बर्तन, वाहन आदि की खरीद की जाती है, जिससे व्यापारियों को धनतेरस बाजार के तेज रहने की पूरी उम्मीद है।

बाजार में सुस्ती नजर आ रही थी, लेकिन त्योहार नजदीक होने की वजह से अब बाजार में तेजी आ गई है। जिससे व्यापारी भी बेहद उत्साहित हैं। सराफा व्यापारी सचिन बंसल ने बताया कि धनतेरस के दिन सामान्य रूप से लोग सोने-चांदी की खरीदते हैं।

इस बार धनतेरस पर करीब 35 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। वहीं बर्तन विक्रेता अरुण बंसल ने बताया कि इस बार अधिक बर्तन बिक्री उम्मीद है और उन्हें उम्मीद है पांच करोड़ का कारोबार बर्तन का कारोबार हो जाएगा।

धनतेरस पर लोग नए वाहन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की भी जमकर बिक्री होती है। इसलिए इनसे जुड़े व्यापारियों ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयारी कर रखी है। पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि जनपद में करीब 40 करोड़ का कारोबार इन दोनों क्षेत्रों में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

भगवान धनवंतरी की धातु पीतल मानी जाती है, इसलिए धनतेरस पर पीतल के बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसके अलावा धनतेरस पर सोने, चांदी, तांबे आदि का सामान और बर्तन खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है।

धनतेरस के दिन ये चीजें घर में लाने से मां लक्ष्मी और धनवंतरी भगवान की कृपा से आरोग्यता और समृद्धि आती है। इसी प्रकार झाड़ू को भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन नई झाड़ू लाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। झाड़ू लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाती है।

त्योहार के सीजन में लोग बड़ी संख्या में बाजार में निकल रहे हैं। बृहस्पतिवार को नगर के सभी बाजारों में काफी भीड़भाड़ रही। जिससे ज्यादातर बाजारों में जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मुख्य चौराहों और बाजारों में पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के प्रयास में लगे रहे।