शामली। गाजियाबाद से पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने जिले के एक बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बाबू ने ठेकेदार का भुगतान कराने के बदले उससे 50 हजार रुपये की रकम मांगी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कांधला नगर पालिका परिषद कार्यालय में गाजियाबाद एंटी करप्शन की टीम में 50000 की रिश्वत लेने के आरोप में चर्चित बाबू अकरम अंसारी को गिरफ्तार किया है। बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर निवासी ठेकेदार कपिल कुमार द्वारा वर्ष 2022 में वार्ड 05 में सीसी सड़क निर्माण का ठेका लिया था।

9 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया था। 2023 को सड़क निर्माण पूरा होने पर 4 लाख की धनराशि ठेकेदार को दी गई थी। उसके बाद से ठेकेदार अपने कार्य के भुगतान के लिए नगर पालिका परिषद के चक्कर काट रहा था। जब अधिशासी अधिकारी को ठेकेदार ने मिलकर उक्त भुगतान कराए जाने की मांग की।

आरोप है कि नगरपालिका परिषद में तैनात लिपिक अकरम अंसारी द्वारा भुगतान करने के लिए 50000 की रकम मांगी गई थी। इस संबंध में पीड़ित ठेकेदार ने एंटी करप्शन टीम गाजियाबाद को मामले की सूचना दी। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। और कुछ ही क्षणों के पश्चात एंटी करप्शन की टीम ने ठेकेदार से 50000 की रकम लेते हुए लिपिक को गिरफ्तार कर लिया।

एंटी करप्शन की टीम आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन की टीम की जांच में जो सहित अन्य एक और व्यक्ति भी घेरे में है। जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की टीम की कार्रवाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन में खलबली मची है।