शामली। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली मिल में धरने पर बैठे किसानों ने दिवाली नहीं मनाई। किसानों ने आने वाले दिनों में आंदोलन को लेकर बडा ऐलान किया है।

शामली चीनी मिल के बॉयलर हाऊस में किसानों का बेमियादी धरना 82 वें दिन जारी रहा। धरने में सपा नेता प्रोफसर सुधीर पंवार पहुंचे। धरनारत किसानों को समर्थन दिया। इस दौरान मिल परिसर में दूध की खीर बनाकर किसानों को वितरित की।

प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि प्रत्येक किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। दिवाली के दिन किसानों का धरना भाजपा सरकार की किसानों के प्रति संवेदनहीनता का प्रतीक है। कर्मवीर कसेरवा ने कहा कि पूरा भुगतान न होने तक धरना चलता रहेगा। चाहे किसान को इसकी कुछ भी कीमत चुकानी पड़े।