शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पीट दिया। पत्नी द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस से किए जाने से क्षुब्ध पति ने फांसी लगाकर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भभीसा निवासी 30 वर्षीय युवक दीपक का अपनी पत्नी के साथ शराब का सेवन करने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि विवाद में दीपक ने पत्नी के साथ हाथापाई कर दी। जिस पर महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कुछ देर बाद युवक ने मकान के भीतर जाकर पंखे के सहारे फंदे पर लटक गया।

परिजनों ने यह देखा तो उसके होश उड़ गए मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी समयपाल सिंह अत्री का कहना है कि गांव भभीसा में एक युवक फंदे पर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।