शामली। जिले में विकास कार्यों को प्रगति मिली है। मुख्यमंत्री कमांड सेंटर द्वारा संचालित सीएम डैश बोर्ड द्वारा अक्तूबर माह की रैंकिंग जारी कर दी गई है। विकास कार्य कराने में शामली जिले को प्रदेश में पांचवां स्थान दिया गया है।
डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि इस रैंकिंग में शामली ने गत माह के मुकाबले भारी उछाल दर्ज करते हुए अपना स्थान सुधारते हुए 5 वां स्थान प्राप्त किया है। गत माह जनपद को 30 वां स्थान प्राप्त हुआ था।
सीएम के निर्देशों के क्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम कमांड सेंटर स्थापित कर सभी विकास विभागों के कार्यक्रमों, योजनाओं की रियल टाइम ऑनलाइन समीक्षा सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से शुरू की गई है तथा प्रत्येक माह जनपदों, विभागों तथा कार्यक्रम की रैंकिंग जारी की जाती है।
डीएम ने बताया कि माह अक्तूबर में 25 विभागों के 63 कार्यक्रमों, योजनाओं के आधार पर जनपदों को अंक प्रदान कर उनकी रैंकिंग की गई है जिसमें जनपद को 570 में से 455 अंक यानी 79.82प्रंतिशत प्राप्त हुए, जिसके आधार पर जनपद को प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मातहतों की मेहनत के कारण ही रैंकिंग में सुधार हुआ है। जिले को प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचाना ही लक्ष्य है। जिसके लिए कार्य किया जा रहा है।