शामली। नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में हरियाणा के जनपद पानीपत की नारकोटिक्स टीम ने नगर में दबिश देकर एक डॉक्टर को उठाया। हरियाणा टीम के साथ नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया आरोपी भी था। हरियाणा नारकोटिक्स टीम डॉक्टर को अपने साथ हरियाणा ले गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के जनपद पानीपत की नारकोटिक्स टीम के एसआई श्रीकृष्ण ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। हरियाणा नारकोटिक्स टीम के साथ सलीम उर्फ छोटा निवासी चुलकाना रोड समालखा भी था।

एसआई श्रीकृष्ण ने बताया कि बुधवार की शाम समालखा पुलिस ने आरोपी सलीम उर्फ छोटे को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में आरोपी सलीम को पुलिस कस्टडी डिमांड पर लिया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने इंजेक्शन कैराना निवासी डॉक्टर देवेंद्र से खरीदे हैं। बाद में हरियाणा नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नगर के बेगमपुरा बाजार में दबिश दी। हरियाणा नारकोटिक्स टीम के साथ आए आरोपी सलीम की निशानदेही पर हरियाणा नारकोटिक्स टीम ने डॉक्टर देवेंद्र को हिरासत में ले लिया और अपने साथ हरियाणा ले गई।

हरियाणा नारकोटिक्स टीम के एसआई श्री कृष्ण ने फोन पर बताया कि उनकी टीम ने कैराना से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। मामले में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स टीम नशीले इंजेक्शन के मामले में डॉक्टर देवेंद्र को अपने साथ ले गई है।